उत्तर प्रदेश

मुल्क के संविधान कानून को मानकर सच्चे मुसलमान होने का प्रमाण दें अध्यक्ष अशफाक सैफी

President Ashfaq Saifi should give proof of being a true Muslim by following the country's constitutional law

मुल्क के संविधान कानून को मानकर सच्चे मुसलमान होने का प्रमाण दें अध्यक्ष अशफाक सैफी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग

सहसवान उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा जिस मुल्क में हम रहते हैं उस मुल्क के संविधान कानून को मानना हमारा प्रथम दायित्व है उक्त विचार श्री सैफी ने बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित सबा मैरिज हॉल में आयोजित अल्पसंख्यक समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए इससे पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी के कार्यक्रम स्थल पर पधारने पर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष हाजी सलीम क्षेत्रीय उपाध्यक् आतिफ निजामी भा जा पा वरिष्ठ नेता सलमान हैदर नकवी बबलू चौधरी ने फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया वही अल्पसंख्यक मोर्चे के भाजपा नगर अध्यक्ष रूबेद अख्तर अपनी टीम के साथ 25 किलो वजन के फूलों के हार से उनका भव्य स्वागत किया I

 

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि मुस्लिमों को सम्मान मिलना चाहिए सच्चे मुसलमान का यह दायित्व है कि वह किसी का भी दिल ना दुखाए क्योंकि इस्लाम में किसी के दिल को दुखाना निषेध है उन्होंने कहा कि मुसलमान के साथ अगर आप एक कदम चलेंगे तो मैं आपके साथ 10 कदम चलने को तैयार है सच्चा मुसलमान किसी भी कीमत पर झुक नहीं सकता उन्होंने कहा हिंदुस्तान के मुसलमान को देश के प्रारूप संविधान को मानना चाहिए प्रत्येक देश का संविधान यह कहता है कि हम जिस देश में भी रहे वहां के संविधान वहां के कानून का पालन करें I

उन्होंने कहा की मदरसों में दीनी तालीम के साथ देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाता है दूसरे धर्म के लोगों को भी अपने साथ जोड़ें जब तक हम उनके साथ नहीं जुड़ेंगे तब तक हम उनके धर्म उनकी भावनाओं का ज्ञान नहीं ले पाएंगे समाज को गुमराह होने की जरूरत नहीं है अगर कोई शिकायत है तो समस्या का निराकरण होने तक चैन से नहीं बैठे हम समाज के लोगों में संवाद नहीं करेंगे तो समाधान कैसे होगा समाज के लोगों के साथ संवाद समस्या समाधान तीनों चीजों की आवश्यकता है जब तक हम समाज के लोगों से संवाद नहीं करेंगे उनकी समस्या का बोध नहीं होगा उनकी समस्या परेशानी का जब हमें पता नहीं चलेगा तो उसका समाधान कैसे होगा इसलिए समाज के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है हमें सिर्फ जागरूक होने की आवश्यकता है और हम जागरूक जब होंगे जब हम अपनी समस्या किसी दूसरे से कहेंगे जब समस्या की जानकारी नहीं होगी तो उसका समाधान कैसे होगा I

IMG 20230319 WA0082

आयोग के अध्यक्ष श्री सैफी ने कहा कि समाज के लोग जागरूक हो दूसरे लोगों को भी जागरूक करें तभी समाज में जागरूकता आएगी I

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष निजामी ने कहा समाज के लोगों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए आगे आना होगा और वह जब तक आगे आकर अपनी समस्याओं को नहीं कहेंगे तब तक उनका निदान नहीं हो सकता उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार डबल इंजन के रूप में तीव्र गति से प्रदेश में विकास कार्य करा रही है समाज के उत्थान के लिए भी केंद्र का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य योजनाएं चलाई जा रही है उनका समाज के लोग लाभ उठाएं I

 

अल्पसंख्यक समाज के भाजपा जिला अध्यक्ष हाजी सलीम ने कहा कि समाज के लोग केंद्र का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज के उत्थान के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ उठाकर परिवार की उत्थान के लिए कार्य करें उन्होंने कहा दिल्ली में नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार मुस्लिम समाज के हितों के लिए अनेक योजनाएं लेकर आई हैं उन योजनाओं का लाभ समाज के लोग प्राथमिकता से उठाएं जब लोग योजनाओं का लाभ उठाएंगे तभी उनके विकास का मार्ग प्रशस्त होगा I

IMG 20230319 WA0083

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अनुज महेश्वरी ने कहा कि वह समाज के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार हैं तथा कार्य कर भी रहे हैं उन्होंने कहा उन्हें जब भी समाज के लोगों के उत्पीड़न की जानकारी उन्हें मिलती है वह उसका प्राथमिकता के साथ निराकरण करते हैं I

भाजपा वरिष्ठ नेता सलमान हैदर नकवी ने कहा उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी कम से कम 75 मुस्लिम समाज के लोगों को अध्यक्ष पद के लिए टिकट दे वहीं लोकसभा एवं विधानसभा में भी मुस्लिम समाज के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टिकटों का वितरण करें और उन्हें मैदान में उतारे श्री हैदर ने कहा मुस्लिम समाज पर हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए मस्जिदों में पुलिस के द्वारा जो लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं उन्हें तत्काल रोका जाए I

IMG 20230319 WA0081

इस मौके पर सहसवान विधानसभा संयोजक अवधर शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव महेश्वरी भाजपा आईटी जिला प्रमुख अनुराग भारद्वाज सानू चौधरी बबलू चौधरी फैसल खान पुत्तन आजाद इस्लाम कुरेशी बबली रिजवान सैफी अशरफ नूरी अकबर कुरेशी गोपाल चांडक सहित अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज के भारी तादाद में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुभान अहमद ने किया I

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper