देवभूमि (उत्तराखंड)

चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, अध्ययन दल करेगा चारों मंदिरों की व्यवस्था का अध्ययन

Preparations for Chardham Yatra started, study team will study the arrangement of all the four temples

हाल ही में एक बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हालाँकि चार धाम यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए बीकेटीसी तैयारियों में जुटी हुई है.

अप्रैल महीने से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा

वहीँ दूसरी ओर आपको बता दें कि बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर, समिति प्रदेश में अप्रैल महीने से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई हैं. मंदिरों की व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से बीकेटीसी देश के चार प्रमुख मंदिरों, तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, सोमनाथ और महाकालेश्वर में एक अध्ययन दल भेजेगी. आइए बताते हैं पूरा मामला कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है.

ये दल करेगा मंदिरों की व्यवस्था का अध्ययन

इतना ही नहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अध्ययन दल चारों मंदिरों की व्यवस्था का अध्ययन करेगा. उत्तराखंड के अनुकूल जो बेहतर हो सकेगा, उसे वहां लागू करने का प्रयास किया जाएगा.

अध्यक्ष ने दी जानकारी

वहीँ दूसरी ओर इस मामले में बीकेटीसी यानी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा पूरी तरीके से सुरक्षित है. बीकेटीसी की मानें तो जोशीमठ के महज एक ही हिस्से में दरार आई है. बाकी का हिस्सा बिलकुल ठीक है. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए ये तमाम जानकारी दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper