सरसोता तीर्थ स्थल पर लगने वाले पांच दिवसीय एकादशी मेले की तैयारी प्रारंभ
- सरसोता तीर्थ स्थल पर लगने वाले पांच दिवसीय एकादशी मेले की तैयारी प्रारंभ
सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान सहसवान नगर की सीमा पर स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल सरसोता पर होली पर्व के उपलक्ष में लगने वाले एकादशी पर्व की तैयारी प्रारंभ हो गई है मेला कमेटी के प्रबंधक तहसीलदार ने थाना कोतवाली पुलिस से मेले की सुरक्षा व्यवस्था के वास्ते एक मार्च से 5 मार्च तक पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने को कहा है I
ज्ञात रहे नगर सहसवान से लगभग 1 किलोमीटर दूर सीमा पर स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल सरसोता पर होली पर्व से पूर्व एकादशी पर्व से मेला प्रारंभ हो जाता है मेले में दूरदराज ग्रामीण अंचल से आए हुए ग्रामीणों की टोली होली के गीतों मल्हार को गाते हुए एक दूसरे पर गुलाल का रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं देते हैं तथा सर सोता तीर्थ स्थल में स्नान कर पूजा अर्चना करते हुए पूर्ण लाभ कमाते हैं वहीं मेले में हजारों की तादाद में महिला पुरुष बच्चे चाट पकौड़ी के अलावा झूलो एवं मनोरंजन के साधनों से लुफ्त उठाते हैं विशेषकर मेले में खजरा बेर जलेबी आलू की पकौड़ी रंग गुलाल की जमकर बिक्री होती है I
मेले में व्यापारियों ने पहुंचकर अपनी दुकानों मनोरंजन के साधनों की तैयारी प्रारंभ कर दी है मेला अध्यक्ष तहसीलदार सर्व नानंद ने जानकारी देते हुए बताया मेले मैं आने वाली व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से 1 मार्च से 5 मार्च तक पुलिस व्यवस्था की गई है जो मेले में रहकर कड़ी चौकसी बरतेगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी मेले में किसी भी समाज विरोधी कार्य करने की अनुमति नहीं होगी I
मेले में व्यापारियों ने पहुंचकर अपनी दुकानों को लगाकर उन को अंतिम रूप देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है I