प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, आपातकाल को काला अध्याय के रूप में याद किया जाता रहेगा
आपातकाल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला गयाःप्रेमचंद अग्रवाल
देहरादून। नेटवर्क
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को तिलक रोड स्थित आरएसएस प्रांत कार्यालय में आपातकाल की 47वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल को काला अध्याय के रूप में याद किया जाता रहेगा।
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शासन के दौरान 1975 में लगा आपातकाल काले अध्याय से कम नहीं था। इस दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला गया। आपातकाल के दौरान पूरे देश में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन हुए। उनके परिवार ने भी अनेक यातनाएं सही और जेल की हवा भी खाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उस समय अपनी सत्ता बचाने और राजनीति स्वार्थ पूरा करने के लिए लोकतंत्र की हत्या देश में आपातकाल लगाकर की थी।
कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने कहा कि आपातकाल के काले अध्याय को आने वाली युवा पीढ़ी को बताना होगा। इसके लिए सरकार से मांग की जाएगी कि इसको राजकीय पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए। इससे हमारे युवाओं को उस कठिन दौर में हुई स्थिति का पता चल सकेगा। इस मौके पर 40 लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।