जिले मे 15 केंद्रों पर हुई प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे तैनात।
जिले मे 15 केंद्रों पर हुई प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे तैनात।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। 15 केंद्रों पर प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। केंद्र के गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की परधि में फोटो स्टेट एवं कैफे की दुकानें बंद करवा दी गई थीं।
प्रारंभिक आहर्ता प्रथम पाली में दास महाविद्यालय, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसके इंटर कॉलेज, कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी, मदर एथेना स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल, डीपॉल स्कूल में जारी है। इन सभी केंद्रों पर 7,224 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें से कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों के लिए आठ बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया गया था। 9:30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया 10 बजे से परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अच्छे से परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया। डीआईओएस प्रवेश कुमार ने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। परीक्षा के लिए फर्रुखाबाद समेत कई जनपदों से परीक्षार्थी पहुंचे हैं।