आपराधउत्तर प्रदेश

प्रयागराज :राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं एक गनर की गोली मारकर हत्या

 

प्रयागराज :राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं एक गनर की गोली मारकर हत्या

हमले के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. CCTV खंगाल कर पुलिस यह पहचानने की कोशिश कर रही है कि यह हमलावर कौन थे.

 

घटना में मारे गए उमेश पाल के परिवार के मुताबिक इस हमले के दो आरोपी हैं- देशवासी और बाहुबली अतीक अहमद. घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के जयंतीपुर की है.

 

 

 

 प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सड़क पर बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी.

 

उसी हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर आज जानलेवा हमला हुआ. पहले उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उनकी मौत हो गई. इस हमले में उमेश पाल को गोली और बम लगे थे, साथ ही सुरक्षा में लगे दो गनर में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

 

कोर्ट से लौटते वक्त हुआ हमला

 

ऐसा कहा जा रहा है कि कोर्ट से वापस आने के बाद अपने घर के पास जैसे ही उमेश पाल पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने पहले तो उनकी कार पर गोलियों से हमला कर दिया. फिर जब वह कार से निकल कर अपने घर की ओर भागे तो उनके पीछे बम से भी हमला किया.

सचिवालय

 

 यूपी में साल 2004 के आम चुनाव में फूलपुर से सपा के टिकट पर अतीक अहमद को सांसद चुना गया था.

 

इसके बाद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने अतीक के छोटे भाई अशरफ को टिकट दिया था. लेकिन बसपा ने उसके सामने राजू पाल को खड़ा किया. उस उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हरा दिया था.

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 6 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper