उत्तर प्रदेश

शहर विधायक के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चस्पा, बताया भूमाफिया

शहर विधायक के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चस्पा, बताया भूमाफिया

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के खिलाफ शहर में कई पोस्टर चस्पा किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर दहगवां के मामले को लेकर चस्पा किए गए हैं। इसमें विधायक को भूमाफिया तक लिखा गया है। विगत 18 अगस्त को दहगवां निवासी बबलेश सक्सेना और गौरीशंकर ने शहर विधायक और उनके परिवार के कई लोगों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर कराया था। उनका आरोप था कि विधायक के सहयोग से एक जगह पर अवैध कब्जा कर लिया गया। बाद में वहां एक स्कूल खुलवा दिया गया। यह मामला उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था, तब से मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसके अलावा बबलेश सक्सेना ने हाईकोर्ट में भी एक रिट दायर की है।  उनका आरोप है कि विधायक परिवार की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे उन्होंने हाईकोर्ट में रिट दायर कर सुरक्षा मांगी है। यह पोस्टर चस्पा होने का मामला बुधवार को सामने आया। उसमें बबलेश की ओर से जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई है। इस संबंध में शहर विधायक ने बताया कि यह विरोधियों की साजिश है। दहगवां नगर पंचायत चुनाव को लेकर विरोध सक्रिय हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper