Gedgets

iQOO Z7 5G लॉन्च से पहले पोस्टर आया सामने, जानिए दमदार फीचर्स

Poster came out before IQO Z7 5G launch, know strong features

हाल ही में आने वाले iQOO Z7 5G के स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि iQOO भारत में इस महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन का नाम iQOO Z7 5G होगा। अभी ब्रांड इसके मुख्य फीचर्स के संकेत दे रहा है और इसी क्रम में एक ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल का फ्रंट डिजाइन रिवील हो गया है।

iQOO Z7 5G का कैसा है लुक

आपको बताते चले कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट् ट्विटर पर कंपनी ने साफ दौर पर iQOO Z7 5G का इस्तेमाल किया है और फ्रंट डिजाइन को क्लियर तौर पर दिखाया गया है।iQoo के इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले और कैमरा सेटअप आदि की जानकारी शेयर की गई है। इतना ही नहीं अंदाजा लगाया है कि 21 मार्च को यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा

iQOO India ने खुद किया ट्वीट

जी हाँ आपको बताते चले कि आइकू इंडिया की तरफ से इस हैंडसेट को लेकर ट्वीट किया गया है। ट्वीट में इस स्मार्टफोन के बारे में बताया है कि अब समय गया है, जो कैमरा और गेमिंग को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगा। यह 23 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें फुली लोडेड, शूट इन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

Screenshot 5 3

iQOO Z7 5G के कैसे है फीचर्स

अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो iQOO Z7 5G स्मार्टफोन iQOO Z6 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया, जबकि Z7 में AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्विट में नजर आने वाले फोटो में भी ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है।

कैसा है चिपसेट सेटअप

अगर हम इसके चिपसेट के सेटअप की बात करें तो Z6 में कंपनी ने Snapdragon 695 का चिपसेट इस्तेमाल किया था, लेकिन लेटेस्ट लीक्स से पता चलता है कि iQOO Z7 में Dimensity 920 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइकू के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बैक पैनल पर मौजूद प्राइमरी कैमरा में Optical Image Stabilization का इस्तेमाल किया जाएगा।

कब तक हो सकता है iQOO Z7 5G लॉन्च

iQOO Z7 5G को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन के साथ iQOO Z7 Pro 5G उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button