हसनपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हसनपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू किए जाने की की मांग
बता दे कि सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने एसडीएम सुधीर कुमार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देश के 22 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने 400 से अधिक जिला मुख्यालयों पर धरना दिया है और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।
साथ ही कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को पूरा करने के लिए आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व एक केंद्रीय मंत्री सहित 125 सांसदों का समर्थन भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि लगातार जनसंख्या बढ़ने के कारण देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है। बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को तुरंत लागू किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में संदीप गुप्ता,मोहित अग्रवाल,पंकज भटनागर,सचिन गुप्ता,अरुण त्यागी,पवन राज जाटव, विशाल वर्मा,कोशिंदर नागर,कुंवरपाल राणा,शुएऐब खान,रोहित प्रजापति,लता गुप्ता,दीपमाला वर्मा आदि मौंजूद रहें।