चंदयाना में पूर्व प्रधान कर रहे हैं गरीबों की मदद

समर इडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर
बुलंदशहर
बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव चंदयाना में पूर्व प्रधान कर रहे हैं गरीबों की मदद ।
ग्राम प्रधान शाद खा का कहना है जैसे मैं अपने प्रधानी कार्यकाल में लोगों की सेवा करता था आज भी उसी तरह मैं गरीबों की मदद करता हूं जैसे माताओं की वृध पेंशन आधार करैक्शन बैंक आदि के कार्यों में साथ जाकर उनकी मदद करना लोगों के आधार कार्ड में करेक्शन हो ना यह सारी जितनी चीजें हैं जो हमारे गरीब लोग हैं पढ़े लिखे नहीं हैं ऐसे लोगों का उनके साथ जाना उनकी मदद करना और आसपास लोगों को बुखार से पीड़ित लोगों को दवा दिलाने का कार्य भी करते है कुछ माताओं ने बताया हमारा तो पुराना शाद खा ठीक है हमारी तो आज भी हो हमारे घर आकर हाल-चाल पूछ ले हमारे दुख सुख में शरीक है उन्होंने अपनी प्रधानी में भी गांव का बहुत विकास किया है और गरीबों की मदद की है