उसैहत में पुलिस टीम पर हमला, हमलावरों ने हेड कांस्टेबल को कमरे में बंधक बनाकर पीटा,

उसैहत में पुलिस टीम पर हमला, हमलावरों ने हेड कांस्टेबल को कमरे में बंधक बनाकर पीटा,

चौकी इंचार्ज व होमगार्ड किसी तरह जान बचाकर भागे, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

उसहैत।किशनी खेड़ा गांव में जमीन के विवाद में गई पुलिस टीम पर एक पक्ष ने हमला कर दिया।हमलावरों ने हेड कांस्टेबल (दीवान) को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।चौकी इंचार्ज और होमगार्ड किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले।घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।घायल हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

उसहैत थाने की कटरा सआदतगंज पुलिस चौकी के गांव किशनी खेड़ा के रहने वाले धीरेंद्र सिंह उर्फ कल्लू और राजवीर सिंह की दो बीघा जमीन सड़क के किनारे है। गांव के ही अब्दुल और नसरुद्दीन आदि ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया था। ठियाबंदी होने के बाद यह जमीन धीरेंद्र सिंह आदि को सौंप दी गई, लेकिन अब्दुल ने दोबारा कब्जा कर लिया।इस पर धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को थाने में शिकायत की।

थाना प्रभारी के आदेश पर चौकी इंचार्ज प्रदीप राघव, हेड कांस्टेबल बृजेश और होमगार्ड श्रीपाल दोनों पक्षों को समाधान दिवस में बुलाने गांव पहुंचे। पुलिस वाले सबसे पहले अब्दुल के पास पहुंचे और उसे आवाज लगाई।तभी घर से निकले कई लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज प्रदीप और होमगार्ड श्रीपाल किसी तरह हमलावरों से बच निकले, लेकिन हमलावरों ने हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया और बेरहमी से पीटा।

धीरेंद्र ने चौकी इंचार्ज प्रदीप को गांव के अब्दुल द्धारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस टीम किशनी खेड़ा गांव पहुंची और अब्दुल से कहा कि वह अपने जमीन के कागज सहित समाधान दिवस में उपस्थित होने को कहा। इसी दौरान अब्दुल व उसके परिवार के लोगों ने हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की।11 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।शक्ति सिंह, सीओ उझानी

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment