आपराधउत्तर प्रदेश

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने बाले दोनों हत्यारोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने बाले दोनों हत्यारोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस टीमें हत्यारोपियों का सुराग लगाते हुए गुरुवार शाम सहसवान और जरीफनगर इलाके के बीच कटरी में पहुंच गईं और दोनों हत्यारोपियों को बाइक समेत धर दबोचा,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। थाना जरीफनगर क्षेत्र के शेखुपुरा गांव मे दोहरे हत्याकांड के दोनों हत्यारोपियों को एसओजी व पुलिस टीम ने गुरुवार शाम काटरी से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर हत्यारोपियों को जिला जेल भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड का जल्द खुलासा करने बाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने दस हजार रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

जरीफनगर के शेखूपुरा गांव में छोटे भाई की पत्नी व उसकी छोटी बहन की हत्या करने वाले दोनों भाई एक बार पहले भी अपने बड़े भाई रमेश की हत्या करने की कोशिश कर चुके थे। उन्होंने बड़े भाई रमेश को पीट-पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया था। रमेश ने उनके डर से थाने में शिकायत नहीं की थी। मंगलवार रात उन्होंने फिर कोशिश की, लेकिन उनके सामने ढाल बनकर लज्जावती आ गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने लज्जावती व उसकी बहन को मार डाला। फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात हत्यारोपी देशराज उर्फ जंडैल और बहोरी अपने छोटे भाई कमल सिंह की गर्भवती पत्नी लज्जावती व उसकी सात साल की बहन मंजू की हत्या करके बाइक लेकर गांव से भाग गए थे। उनकी तलाश में इंस्पेक्टर जरीफनगर मनोज कुमार और एसओजी टीम लगी थी। बताते हैं कि दोनों हत्यारोपी सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव धोबई में थे। पुलिस टीमें उनका सुराग लगाते हुए गुरुवार शाम सहसवान और जरीफनगर इलाके के बीच कटरी में पहुंच गईं और दोनों हत्यारोपियों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक उन्होंने बताया कि शाम के समय उन्होंने अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मारपीट की थी। इससे उनकी पत्नियां थाने जाकर उनकी शिकायत कर आईं थीं। पुलिस उन्हें थाने ले गई लेकिन देर शाम उनकी पत्नियों ने उन्हें फिर से छुड़ा लिया। जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने दोबारा विवाद कर दिया। रमेश को मारना चाहते थे, लेकिन लज्जावती ने उसे भगा दिया, साथ ही पत्नियों को पीटने का विरोध किया था। जब लज्जावती और उसकी बहन एक ही चारपाई पर जाकर सो गईं, तो उन्होंने रात करीब साढ़े 12 बजे दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

दो दिन पहले का है मामला:- मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा का है। कमल सिंह की सात माह की गर्भवती पत्नी लज्जावती अपनी दस वर्षीय बहन मंजू के साथ घर में सो रही थी। उसी दौरान महिला के सगे जेठ जंडेल और बहोरी ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और जांच पड़ताल की।

जरीफनगर के शेखूपुरा गांव में दोनों हत्यारोपी लज्जावती और उसकी बहन की हत्या करके सहसवान और जरीफनगर के बीच कटरी में छिपे हुए थे। दोनों को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाडी भी बरामद कर ली। दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। – एसएसपी  डॉ.ओपी सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper