थाना वजीरगंज पुलिस ने पकड़े 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश, दो साल से चल रहे थे फरार।
वर्ष 2020 में नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने का दर्ज हुआ था मुकदमा।
थाना वजीरगंज पुलिस ने पकड़े 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश, दो साल से चल रहे थे फरार।
वर्ष 2020 में नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने का दर्ज हुआ था मुकदमा।
जयकिशन सैनी
बदायूं। वजीरगंज थाना पुलिस ने 15-15 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश पकड़े हैं। दोनों की पुलिस को दो साल से तलाश थी। इनके खिलाफ किशोरी को अगवा करके ले जाने का मुकदमा कायम था लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। क्राइमब्रांच मामले की तफ्तीश कर रही थी।
वजीरगंज थाने में साल 2020 में नाबालिग को ले जाने का मुकदमा कायम हुआ था। मुकदमे में रामनारायन व करन निवासीगण गांव उरैना नामजद थे। दो साल बीतने पर भी आरोपीगण गिरफ्तार नहीं हुए। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं लगा। नतीजतन अफसरों ने उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया। दोनों 15-15 हजार रुपये के इनामिया घोषित किए गए थे।
मामले की तफ्तीश थानास्तर से हटाकर क्राइमब्रांच ट्रांसफर कर दी गई थी। ताकि हर पहलू पर जांच हो और सत्यता का पता लग सके लेकिन किसी भी पहलू से शुरूआत होती थी और जांच का रुख इन्हीं आरोपियों की ओर मुड़ जाता था। नतीजतन क्राइमब्रांच भी इनके पीछे लग गई।
पुलिस के मुताबिक इन शातिरों को सैदपुर-बगरैन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान दोनों पुलिस को दिखे और घेराबंदी के बाद धर लिए गए। गिरफ्तारी वाली टीम में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर फाजिल सिद्दीकी, थानाध्यक्ष वजीरगंज प्रकाश सिंह के अलावा पुलिस टीम शामिल रही। दोनों को जेल भेजा गया है।