जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक उप निरीक्षक आरक्षीयों की फिर दौड़ाई स्थानांतरण एक्सप्रेस
थानाध्यक्ष जरीफनगर को किया पैदल मनोज वर्मा बने थानाध्यक्ष जरीफनगर
जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक उप निरीक्षक आरक्षीयों की फिर दौड़ाई स्थानांतरण एक्सप्रेस
थानाध्यक्ष जरीफनगर को किया पैदल मनोज वर्मा बने थानाध्यक्ष जरीफनगर
समान इंडिया के लिए बदायूं से जय किशन सैनी की रिपोर्ट
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने जनपद बदायूं की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक बार फिर निरीक्षक उप निरीक्षक व आरक्षीओ को एक दूसरे को जनपद के थानों में किया स्थानांतरित स्थानांतरित हुए कर्मचारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के दिए निर्देश थाना जरीफनगर के ग्राम आरिफपुर भक्ता नगला में दिनदहाड़े धुआंधार दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग में मारे गए 4 लोगों के मामले पर थानाध्यक्ष जरीफनगर मनोज कुमार को पैदल करते हुए प्रभारी इन्वेस्टमेंट सेल में किया नियुक्त I
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने जनपद बदायूं में संभल जनपद की सीमा पर स्थित थाना जरीफनगर के ग्राम आरिफपुर भक्ता नगला में विगत दिनों दिनदहाड़े दो पक्षों में जमकर हुई धुआंधार फायरिंग में मारे गए 4 लोगों तथा आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने के मामले पर थानाध्यक्ष जरीफनगर मनोज कुमार को मामले में थानाध्यक्ष की लापरवाही पाए जाने पर पैदल कर दिया
उन्हें प्रभारी इन्वेस्टमेंट सेल पद पर भेजा है वही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कुंवर गांव विनोद कुमार को प्रभारी ए एच टी यू सुरेश चंद गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मूसाझाग को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कुंवर गांव मनोज कुमार वर्मा प्रभारी इन्वेस्टमेंट सेल को प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर शिवेंद्र सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली दातागंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मूसाझाग उप निरीक्षक योगेश चौहान को बिल्सी थाना कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक दातागंज लोकेंद्र कुमार प्रभारी चौकी नादा थाना कोतवाली जरीफनगर से थाना कोतवाली आलापुर भानु प्रताप थाना कोतवाली अलापुर से प्रभारी चौकी नादा थाना कोतवाली जरीफनगर रामेंद्र सिंह यादव थाना कोतवाली सहसवान से प्रभारी चौकी ककराला रामपाल सिंह
प्रभारी चौकी ककराला और थाना कोतवाली सहसवान मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह उमेश सिंह को थाना कोतवाली उसेहत से थान कोतवाली दातागंज आरक्षी राजकुमार कार्यालय क्लर्क थाना उघैती को थाना कोतवाली दातागंज महिला आरक्षी किरण मौर्य को थाना कोतवाली बिसौली से सिविल लाइन थाना कोतवाली बदायूं स्थानांतरित किया है स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को स्थानांतरित किए गए स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं l