थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्धारा लूट की घटना का सफल अनावरण घटना में शामिल दो अभियुक्त नाजायज चाकू व मोबाइल समेत गिरफ्तार,
थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्धारा लूट की घटना का सफल अनावरण घटना में शामिल दो अभियुक्त नाजायज चाकू व मोबाइल समेत गिरफ्तार,
बदायूँ। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूँ के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली बदायूँ के पर्यवेक्षण मे जनपद में अपराध / अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13 मार्च को थाना फैजगंज बेहटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. गुडडू सिंह पुत्र उदयवीर सिंह प्रजापति नि० सिरसानाल कोतवाली सम्भल जिला सम्भल 2. विशाल पुत्र विनोद कुमार निवासी काशीराम कालोनी थाना मझोला जिला मुरादाबाद को औरछी चौराहे से आसफपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 02 अवैध चाकू बरामद हुए। विवेचनात्मक कार्यवाही, पतारसी, सुरागरसी तथा अभि0गणो के जुर्म इकबाल बयान आदि से पाया गया कि अभि0गण 1. गुडडू सिंह पुत्र उदयवीर सिंह प्रजापति नि0 सिरसानाल कोतवाली सम्भल जिला सम्भल 2. विशाल पुत्र विनोद कुमार निवासी काशीराम कालोनी थाना मझोला जिला मुरादाबाद द्वारा ही सडक पुख्ता खेडादास के पास वादी मुकदमा से मोबाईल लूट लिया था। विवेचना के क्रम मे मोबाईल बरामद होने व कब्जे से नाजायज चाकू बरामद होने के सम्बन्ध मे अभियोग मे धारा 411 भादवि व 4/25(1-B)(B) आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण गुडडू व विशाल उपरोक्त को सम्बन्धित मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।