होली पर सतर्क रहे पुलिस, खामी हुई तो कार्रवाई तय, बैंठक में एडीजी पीसी मीणा ने पुलिस अफसरों को दी चेतावनी-
एडीजी ने जोन के सभी 9 जिलों के कप्तानों को यह निर्देश दिया कि थानों के त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने के दिए निर्देश,
होली पर सतर्क रहे पुलिस, खामी हुई तो कार्रवाई तय, बैंठक में एडीजी पीसी मीणा ने पुलिस अफसरों को दी चेतावनी-
एडीजी ने जोन के सभी 9 जिलों के कप्तानों को यह निर्देश दिया कि थानों के त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने के दिए निर्देश,
बदायूं। होली शांतिपूर्ण ढंग से निपट सके, इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार रात एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा ने बरेली व मुरादाबाद परिक्षेत्र के आईजी समेत सभी कप्तानों की बैठक लेकर उन्हें त्योहार को लेकर जरूरी निर्देश दिए। करीब 1 घंटे भर चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीजी ने स्पष्ट कह दिया कि इन निर्देशों का पालन जरूर किया जाए। कहीं भी कोई अप्रिय घटना हुई और निर्देशों के पालन में खामी मिली तो संबंधित थानेदार से लेकर कप्तान तक जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई तय है।एडीजी ने सबसे पहले जोन के सभी 9 जिलों के कप्तानों को यह निर्देश दिया कि थानों के त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाए। जहां मेले या जुलूस निकलते हैं, वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। जहां होलिका दहन स्थल है, वहां संबंधित थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर यह पक्का कर लें कि वहां विवाद की स्थिति तो नहीं है। इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त भी करें। रंजिशन हत्या के मामलों और धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग और धर्मगुरुओं की बैठक करके शांति की अपील का भी निर्देश दिया।
एडीजी ने माफियाओं को सीधे तौर पर रडार पर लिया और चिन्हित करने को कहा। उनके गैंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एडीजी ने यातायत प्लान त्योहारों को लेकर बेहतर बनाने को कहा। वहीं महिला अपराध और गोवध से जुड़े मामलों में गु दोष के आधार पर तफ्तीश कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं एडीजी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई और संबंधित पोस्ट का खंडन करने का भी निर्देश दिया।