तमंचे के बल पर खाईबाड़ी कर रहे सट्टेबाज को पुलिस ने भेजा जेल
बदायूं। तमंचे के बल पर दिनदहाड़े आवाज लगाकर सट्टा लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की नवादा चौकी क्षेत्र में सालों पहले रहे एक सिपाही की देखरख में जुआ सट्टे का कारोबार फलफूल रहा था। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई व चौकी प्रभारी सुमित शर्मा मखबिर की सूचना पर तमंचा लहराते हुए खाईबाड़ी करते हुए राधे कश्यप आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।