पुलिस ने महिला गैंगस्टर की 15 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त

पुलिस ने महिला गैंगस्टर की 15 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त

गिरोह बनाकर करती थी गोवंशीय पशुओं के मांस की तस्करी,पहले से है आपराधिक रिकार्ड

सैदपुर।वजीरगंज थाना पुलिस ने बुधवार को एक महिला गैंगस्टर की करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। दोपहर के समय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और उन्होंने मुनादी कराके महिला का मकान जब्त कर लिया। उस पर नोटिस चस्पा करा दिया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी शहराज पत्नी मुजाहिद के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में चल रहा है। इसमें डीएम मनोज कुमार ने उसकी 15,36,980 रुपये की संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए थे।इसके तहत बुधवार को सीओ बिसौली सुनील कुमार, तहसीलदार बिसौली विजय कुमार और इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय उदयपुर गांव पहुंचे। उन्होंने महिला गैंगस्टर का मकान जब्त कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला शहराज संरक्षित पशुओं की हत्या के मामले में पकड़ी गई थी।

Leave a Comment