पुलिस ने डग्गामार अभियान के अंतर्गत चार वाहन किए सीज, डग्गामार वाहन चालकों में मचा हड़कंप
हसनपुर
कोतवाली पुलिस द्वारा डग्गामार अभियान के अंतर्गत एक इको कार,दो टेंपो एवं एक बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। जिसके चलते डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर खबर लिखे जाने तक अभियान जारी रहा।
ये भी पढ़ें । Kunwar Danish Ali
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के बाईपास मार्ग पर डग्गामार अभियान के तहत चार वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वहीं मामले में अपराध निरीक्षक जितेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अमरोहा के निर्देशों पर जनपद भर में यह अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी देखें-
जहां मौके पर मिले एक इको कार और दो टेंपो एवं एक बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहनों की बख्शीश नहीं होगी। उधर गजरौला व रहरा एंव सैद नगली तथा आदमपुर समेत जगह-जगह डग्गामार वाहन धरपकड़ अभियान चलने के कारण डग्गामार वाहनों से मार्ग पूरी तरीके से खाली पड़े हुए हैं। और डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही अभी धरपकड़ अभियान जारी है। वहीं अभियान के दौरान उप निरीक्षक मोइन खान, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, उप निरीक्षक मोहनलाल सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।