पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा,
पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा,
पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा, चार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई नगदी सामान किया बरामद, न्यायालय के समक्ष किया पेश
हसनपुर
कस्बें के एक मोहल्ले में गुरुवार की रात हुई परचून की दुकान में चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार अभियुक्तों के कब्जें से नगदी और सामान बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बता दें कि गुरुवार की रात हसनपुर कस्बें के मोहल्ला काला शहीद में चोरों ने स्वर्गीय जगदीश की पत्नी अनीता की परचून की दुकान में ताले तोड़कर सामान तथा नगदी चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई थी।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मोहल्ला काला शहीद पर हुई चोरी के मामले में आरोपी
खुर्शीद आलम उर्फ चुन्नु पुत्र तौकीर से एक अदद चाकू नाजायज व 700 रूपये,एक मोबाईल,नदीम पुत्र मोहम्मद अशफांक से 800 रूपये की नगदी, एक मोबाईल,नूर मोहम्मद पुत्र हसमत उर्फ हसरत अली से एक घड़ी,चेन व 400 रूपये की नगदी,अब्दुल वहाब पुत्र नवाब से एक अदद चाकू तथा 600 रूपए की नगदी, एक मोबाईल बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।