ई-रिक्शा चालक को धमका रहे बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज,
घटना साल के अंतिम दिन प्रातः 10 बजे की है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान,
पुलिस ने एक आरोपी सहित कई लोगों के विरुद्ध किया मामला दर्ज,
सहसवान(बदायूँ) वर्ष 2024 के अंतिम दिन प्रातः 10:00 बजे के लगभग ई-रिक्शा चालक अंकित पुत्र राजेश निवासी ग्राम भगता नगला निवासी थाना कोतवाली सहसवान अपने ई-रिक्शा से नगर के मोहल्ला अकबराबाद से सवारी लेकर ग्राम हरदतपुर पुल से होता हुआ अपने गांव वापस लौट रहा था।की इसी बीच ग्राम हरदतपुर के निकट दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने आतंक फैलाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा चालक को दौड़ा दिया तेज तर्रार ई-रिक्शा चालक अंकित ने ने उपरोक्त बदमाशों के घटनाक्रम की वीडियो बनाने का जब प्रयास किया तो उन्होंने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई लोग किसी बड़ी घटना के भय से इधर-उधर भागने लगे ई रिक्शा चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो बहुत से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो हमलावर आतंकी बाईको पर सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गए ई रिक्शा चालक ने तत्काल घटना का वीडियो वायरल कर दिया जिसमें एक बुलेट मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 38 यू 4046 वीडियो में कैद हो गई थी।वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित अंकित ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल स्वामी की पहचान होने के बाद घटना का मुख्य आरोपी अरविंद पुत्र देवेंद्र निवासी जमालपुर राजपुरा टांडा जनपद संभल तथा अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 10 धारा115/2, 352, 351/3, 125 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह ने मामले की जांच उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)
