BADAUN NEWS: उझानी गेस्ट हाउस में पुलिस ने मारा छापा, अपत्तिजनक हालत में मिले दो प्रेमी युगल, पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक सहित सभी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक सहित सभी को किया गिरफ्तार
उझानी गेस्ट हाउस में पुलिस ने मारा छापा, अपत्तिजनक हालत में मिले दो प्रेमी युगल, पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक सहित सभी को किया गिरफ्तार
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
उझानी। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों एवं पुलिस की टीम ने छापा मारा। जहां अपत्तिजनक हालत में दो प्रेमी युगल अलग-अलग कमरों से पकड़े। युगल विद्यार्थी होने के साथ ही नाबालिग निकले। पुलिस गेस्ट हाउस मालिक समेत सभी को कोतवाली ले गयी। जहां उम्रदराज गेस्ट हाउस मालिक को हिदायत देकर मुचलके पर छोड़ा गया।
वहीं, छात्र-छात्राओं के नाबालिग होने पर उनके परिजनों को भी सख्त हिदायत देकर उनकी सुपुर्दगी दी गयी। यहां पूर्व में कई बार प्रेमी जोड़े पकड़े जा चुके हैं।
चर्चा है, गेस्ट हाउस में रहने वाली ही एक महिला की शह पर गलत धंधा चलता है। महिला की प्रेमी युगलों को मिलवाने में अहम भूमिका रहती है। बुधवार को आसपास के रहने वाले दुकानदारों ने गेस्टहाउस में प्रेमी युगलों के जाने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के साथ ही कस्बे के सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी पहुंच गये।
पुलिस ने गेस्ट हाउस के कमरों में खंगाला। जहां दो अलग-अलग कमरों में प्रेमी युगल मिल गये। पकड़े गये प्रेमी युगल नाबालिग निकले। पुलिस की पूछताछ में दोनों छात्रा ने बताया कि वह कक्षा नौ में पढ़ती है। पुलिस गेस्ट हाउस मालिक समेत छात्र- छात्राओं को पकड़कर कोतवाली ले गयी। जहां उनके परिजनों को बुलाया गया। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर प्रेमी युगलों के नाबालिग होने के चलते उनके परिजनों को सौंप दिया। गेस्ट-हाउस मालिका को मुचलके पर छोड़ा।