पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्राथमिक विधालय में दो दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों को बांटी यूनिफॉर्म

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्राथमिक विधालय में दो दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों को बांटी यूनिफॉर्म
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सहसवान। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बालक प्राथमिक विधालय पहुंचकर दो दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म बांटी तथा युनिफॉर्म पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल-खिला गए वही पुलिस क्षेत्राधिकारी द्धारा स्कूली बच्चों को बांटी गई युनिफॉर्म को लेकर लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की।नगर के मौहल्ला अकबराबाद में स्थित बालक प्राथमिक विधालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने दो दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म बांटी तथा उन्होनें बच्चों को अपने हाथों से यूनिफॉर्म देकर उन्हे आगे भी सर्दी से बचने के लिए स्वेटर व मौजे देने को कहा। स्कूली बच्चों के यूनिफॉर्म पाकर चेहरे पर हंसी छ: ग़ई तथा उनके चेहरे भी खिल-खिलाने लगे पुलिस क्षेत्राधिकारी द्धारा स्कूली बच्चों को बांटी गई यूनिफॉर्म को लेकर स्कूल के स्टाफ व लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। इस मौंके पर स्कूल स्टाफ सहित कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।