पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊँचागांव। संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए। कस्बा ऊंचागांव मैन चौराहे पर रविवार को पुलिस ने मोटरसाइकिलों की चेकिंग की। चौकी प्रभारी विजयप्रकाश सिंह ने अपनी टीम कॉन्स्टेबल बलवेंद्र सिंह, शीशपाल, राजदीप सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, आदि के साथ मोटरसाइकिलों की बिना हेलमेट व तीन सवारी वालों के चालान काटे। पुलिस को चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल सवार युवक अपना रास्ता बदलते हुए नज़र आये और अफरा तफरी मच गई।
पुलिस को चेकिंग करते देख कुछ बाइक सवार लोग चालान के डर से पीछे रुके रहे। चौकी प्रभारी विजयप्रकाश सिंह ने बताया कि आज मोटरसाइकिलों की चेकिंग अभियान के दौरान लगभग बीस चालान किये गए हैं। दूसरी तरफ थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को नरसैना पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ नरसैना गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों को प्यार प्रेम के साथ होली पर्व को मनाने की अपील की और कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने कोई भी हरकत की तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।