प्रतीक अग्रवाल को अपह्त हुए पांच दिन हुए आजतक कोई सुराख़ नही
प्रतीक अग्रवाल को अपह्त हुए पांच दिन हुए आजतक कोई सुराख़ नही
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
दतिया समाचार-
जिला दतिया , मध्यप्रदेश की प्राचीन माता पीताम्बरा पीठ , मन्दिर के बाहर से मोर गली तिगैलिया निवासी करीब 27 वर्षीय प्रतीक अग्रवाल का दिनांक ग्यारह नम्वर को सुबह करीब दस बजकर पन्द्रह मिनट के अचानक गुम होने की खबर पुरे शहर में सनसनी तरह फ़ैल गयी। प्रतीक अग्रवाल के अपह्त होने से पूर्व अपनी माता जी श्रीमती रेखा अग्रवाल से मोबाइल से बात हुयी। कि दस मिनट में मन्दिर से वापिस घर आ रहा हूं। लेकिन जब घर बालो में माता जी श्रीमती रेखा अग्रवाल, तथा पिता कृष्ण कुमार अग्रवाल का घर आने प्रतीक का इंतजार करते करते थक गए । तो दोनों ने दुबारा कई बार अपने बेटे प्रतीक अग्रवाल के मोबाइल पर फ़ोन किया , लेकिन बेटे का मोबाइल स्वीच ऑफ़ बता रहा था। दोनों के मष्तिक पर चिंता की लकीरें खिंचती जा रही थी। प्रतीक अग्रवाल के माता पिता ने अपने रिश्तेदारो तथा प्रतीक के सभी दोस्तों से अपह्त हो जाने की जानकारी चाही, लेकिन कंही से कोई संतोषजनक उत्तर नही मिला। जब स्थानीय कोतवाली दतिया में पहुँच कर प्राथमिक रिपोर्ट लिखाई। कोतवाली में पुलिस बालो ने अपह्त की जगह जबरन गुमसुदा की रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी हैं।
पूरा परिवार डरा, सहमा हुआ हैं। पूरा परिवार प्रतीक अग्रवाल के जीवन की गुहार जिला पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, पुलिस निरीक्षक के यहाँ पर लगा चूका हैं। लेकिन पूरा परिवार अपने बेटे के अपह्त से भयभीत हैं।पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हैं। पुलिस निष्क्रियता दिखा रही हैं। परिवार वालो का कहना हैं। कि हमारा बेटा प्रतीक अग्रवाल सुरक्षित अपने घर आ जाय। तथा इस घटना का तुरन्त पर्दाफ़ाश हो।