अवैध वसूली में संलिप्त सरगना का नाम उजागर नहीं कर रही पुलिस, सरगना की गिरफ्तारी के उपरांत हो सकते है बड़े खुलासे
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिन चार लोगों को पकड़कर जेल भेजा है वह केवल इस गैंग के नुमाइंदे हैं
अवैध वसूली में संलिप्त सरगना का नाम उजागर नहीं कर रही पुलिस, सरगना की गिरफ्तारी के उपरांत हो सकते है बड़े खुलासे
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। फैजगंज बेहटा पुलिस ने अवैध वसूली के मामले में संलिप्त भले ही चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है लेकिन अभी तक उनके सरगना का नाम उजागर नहीं किया है।ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस सरगना का नाम उजागर करने से कतरा रही है। अगर सरगना पकड़ा गया तो और बड़े खुलासे होंगे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर अवैध वसूली के मामले में अब तक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को थाने से हटाया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक अभी इस मामले की विभागीय जांच चल रही है। इसमें और भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है लेकिन अवैध वसूली करने वालों को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिन चार लोगों को पकड़कर जेल भेजा है वह केवल इस गैंग के नुमाइंदे हैं, जबकि सरगना अभी फरार हैं। मुख्य सरगना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उसके साथ बिसौली का एक युवक भी काम कर रहा था। अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है और न ही पुलिस ने उनके नाम का खुलासा किया है। इसके अलावा वायरल वीडियो में जो व्यक्ति दिखा था। थाना पुलिस उसको भी नहीं पकड़ पाई है। इससे थाना पुलिस पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।