ककराला में हुए बबाल के चार आरोपियों पर पुलिस ने लगाई रासुका, पुलिस ने अब तक 36 बबालियों को भेजा जेल, शेष की तलाश जारी
ककराला में हुए बबाल के चार आरोपियों पर पुलिस ने लगाई रासुका, पुलिस ने अब तक 36 बबालियों को भेजा जेल, शेष की तलाश जारी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
(ककराला बबाल) बदायूं। ककराला बवाल के आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। चार आरोपियों पर रासुका लगाई गई है। उन्हें जेल में कार्रवाई तामील करा दी गई है। उनके अलावा अन्य आरोपियों पर भी रासुका लगाई जाएगी। पुलिस ने उनकी छंटनी शुरू कर दी है। ककराला में नौ दिसंबर की रात बवाल हुआ था। उस रात मामूली बात पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। पथराव किया था। ककराला में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 28 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। 28 नामजद के अलावा कई अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। इसमें थाना पुलिस अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपी पुलिस से फरार चल रहे हैं। थाना पुलिस उन्हें लगातार तलाश कर रही है। पुलिस सभी अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा भी जुटा रही है। जिस समय आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। पुलिस अधिकारियों ने उसी दौरान यह तय कर लिया था कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इन हमलाबर आरोपियों पर लगी रासुका:- पुलिस ने आरोपी वसीम पुत्र सर्वे अली, यूनूस शाह व उसके बेटे रहीस व यूसुफ पर रासुका लगाई है। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि फिलहाल इन्हीं चार आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की कार्रवाई में नहीं बचेंगे साजिशकर्ता नजमुल और अमजद:- अलापुर थाना पुलिस जिस तरह हमलावरों पर कार्रवाई कर रही है, उसे देखते हुए साजिशकर्ता नजमुल और अमजद भी नहीं बचेंगे। उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। उनके अलावा पूर्व विधायक मुस्लिम खां के तीनों बेटे और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ भी पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई कर सकती है। हालांकि यह आरोपी पुलिस से बचने की काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस किसी भी कीमत पर रहम बरतने को तैयार नहीं है। नजमुल और अमजद समेत पूर्व विधायक के बेटों के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
राजनीतिक आकाओं से संपर्क साध रहे आरोपी:- पुलिस ने पूर्व मे डोडा तस्करी में पकड़े जा चुके नजमुल और उसके चचेरे भाई अमजद को पुलिस ने प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया था जबकि पूर्व विधायक मुस्लिम खां के तीन बेटों और भांजे का नाम प्रकाश में आने पर बढ़ाया गया था। बताते हैं कि नजमुल और पूर्व विधायक खुद को बचाने के लिए अपने राजनीतिक आकाओं से संपर्क साध रहे हैं। चर्चा है कि ये लोग कुछ भाजपा नेताओं के संपर्क में भी हैं जो इन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस किसी की सुनने के मूड में नजर नहीं आ रही।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ककराला में पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों पर रासुका लगाई गई है। इसके अलावा अन्य आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।