फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, एक को भेजा जेल
फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, एक को भेजा जेल
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। जिले के लोची नगला में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने आरोपी सतीश पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके दोनों बेटों की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला में 27 अक्टूबर की रात सतीश पटेल और उसके दो बेटों कुनाल और शिवम ने फायरिंग कर दी थी। मोहल्ले के सुधीर पटेल के मुताबिक, तीनों आरोपी आए दिन किसी न किसी पर फायरिंग कर देते हैं। 27 अक्टूबर की रात तीनों आरोपी तमंचा लेकर उसके घर में घुस आए थे। उन्होंने उसके ऊपर फायरिंग कर दी थी। वह तमंचा चलने से पहले पलट गया। उसने कमरे में भागकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। इससे वह बाल-बाल बच गया। तीनों आरोपियों ने उसकी पत्नी ममता और बेटे नितिन के साथ मारपीट की। उनके गंभीर चोटें आईं हैं।