लगातार हो रही संरक्षित पशुओं की हत्या को लेकर पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से भगाए मीट विक्रेता

लगातार हो रही संरक्षित पशुओं की हत्या को लेकर पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से भगाए मीट विक्रेता

पुलिस ने मीट विक्रेतओं के लाइसेंस भी लिए अपने कब्जे में

कुंवरगांव। क्षेत्र में लगातार संरक्षित पशुओं की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं।इससे पुलिस भी परेशान हो गई है। शनिवार को थाना पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में दबिश दी। जो लोग भी मीट बेच रहे थे, सभी को बाजार से भगा दिया गया। बताते हैं कि पुलिस ने कई क्षेत्रों में दबिश देकर मीट विक्रेताओं के लाइसेंस भी अपने कब्जे में ले लिए।वह कहां से मीट खरीद रहे हैं और बेच रहे हैं।इस संबंध में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अधिकतर मांस विक्रेता ऐसे ही लोगों से मीट खरीद रहे हैं, जिससे वह काफी रुपया कमा रहे हैं।

Leave a Comment