ककराला कांड में शामिल एक और आरोपी के घर पर पुलिस ने की कुर्की,
ककराला कांड में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ कुर्की के हुए थे आदेश

ककराला कांड में शामिल एक और आरोपी के घर पर पुलिस ने की कुर्की,
ककराला कांड में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ कुर्की के हुए थे आदेश
बदायूँ। ककराला कांड के एक और आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई। पुलिस ने उसके घर से संपत्ति जब्त कर बिजली का कनेक्शन भी कटवा दिया है। पुलिस अब तक दो आरोपियों के घरों पर कुर्की कर चुकी है। एक और आरोपी के घर मंगलवार को कुर्की की जाएगी।
ककराला कांड में फरार चल रहे आरोपियों की धरकपड़ के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी तेज होती जा रही है। इस मामले में अब तक 10 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। सात आरोपियों के यहां कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था।
कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए पुलिस ने उन्हें 31 मार्च तक कोर्ट में हाजिर होने का समय दिया था। इसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय ने तीन आरोपियों के घर कुर्की के आदेश जारी किए। रविवार को पुलिस ने आरोपी रिजवान निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा ककराला के घर का सामान जब्त किया। सोमवार को पुलिस ने रिजवान पुत्र दुर्रानी के घर का सामान जब्त किया। इस संबंध में एसएचओ हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तीन आरोपियों के यहां कुर्की के आदेश हुए थे। दो आरोपियों के घरों का सामान जब्त कर लिया गया है। तीसरे आरोपी के यहां मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।