आपराध

चोरी की बाइक बेचने निकले दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

चोरी की बाइक बेचने निकले दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

पकडे गए युवकों के पास पुलिस ने तमंचा व बाईक बरामद की।

जयकिशन सैनी

बदायूं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा व कारतूस भी मिले हैं। आरोपी बाइक को बेचने जा रहे थे लेकिन रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस की पकड़ में आ गए। आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक इलाके के गांव नगला डल्लू तिराहे के पास दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से तमंचा व कारतूस मिले। दोनों को हिरासत में लेकर बाइक से जुड़े दस्तावेज मांगे तो नहीं दिखा सके। थाने लाकर पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि बाइक चोरी की है और उसे ठिकाने लगाने ले जा रहे थे।
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सुरेश व अनेक सिंह निवासीगण गांव खितौरा भगवंत थाना उघैती बताया। आरोपियों ने यह भी कबूला कि बाइक उन्होंने एक आटोलिफ्टर से सस्ते दाम में खरीदी थी। उस आटोलिफ्टर का नाम भी आरोपियों ने कबूला है।
पुलिस के मुताबिक चोरी की बाइक इन लोगों को मुहैया कराने वाले की तलाश की जा रही है। ये लोग खुद भी बाइक चोरी करते हैं लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बाइक कहां से चोरी की थी। वहीं अपने स्तर से भी पुलिस उसके चेसिस नंबर के आधार पर बाइक मालिक तक पहुंचने की कोशिश करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper