चोरी हुए सामान सहित पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जिला जेल

चोरी हुए सामान सहित पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जिला जेल
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। उझानी में विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से चोरी गए सामान समेत असलहे भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का माल बरामदगी और आर्म्स एक्ट के तहत अतिरिक्त मुकदमा कायम किया है।उझानी में 17 अक्टूबर 2022 की रात ई-रिक्शा की दुकान में घुसकर चोरों ने वहां से 6500 रुपए समेत ई-रिक्शा की 8 बैटरी इनवर्टर और ई रिक्शा के रिम चोरी किए थे। इसके बाद अगली घटना 28 नवंबर की रात हुई। यहां चोरों ने फूलपुर गांव निवासी हरबिलास के घर में घुसकर 16000 रुपये समेत जेवरात पार किए थे। इन घटनाओं का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ नाम प्रकाश में आए।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:- पुलिस की जांच में उझानी के मोहल्ला अहिरटोला निवासी केशव उर्फ भूरा और शिवम कश्यप के नाम सामने आए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा और कारतूस व चाकू के अलावा ई-रिक्शा की 2 बैट्री, 3 रिन के अलावा जेवरात में शुमार 2 जोड़ी खड़ूवे, बेसर पट्टी, एक जोड़ी बिछुआ व एक मंगल सूत्र बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि चोरी की दोनों घटनाएं इन्हीं दोनों ने अंजाम दी थीं और बरामद माल घटनाओं से संबंधित है।