हाईटेंशन लाइन की चोरी करने बाले सक्रिय गिरोह के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
हाईटेंशन लाइन की चोरी करने बाले सक्रिय गिरोह के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
सक्रिय चोर चलती विधुत लाईन को आरी व अन्य उपकरण से काट लेते थे।
जयकिशन सैनी
बदायूं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हाईटेंशन लाइन का तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसमें दो चोर पकड़े गए हैं जबकि दो भागने में सफल रहे। उनके पास चोरी का तार भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है। शुक्रवार रात सिविल लाइंस और उझानी कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने साढ़े तीन सौ मीटर हाईटेंशन लाइन के तीनों तार काट लिए थे। इससे क्षेत्र के पांच गांवों की सप्लाई ठप हो गई थी। रविवार शाम तक कहीं विद्युत विभाग के अधिकारी लाइन का इंतजाम करके सप्लाई बहाल कर पाए। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। साथ ही सिविल लाइंस पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि तार चोर जालंधरी सराय होते हुए शेखूपुर की ओर जा रहे हैं। इस पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, शेखूपुर चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार और उझानी कोतवाली के एसएसआई अनूप सिंह ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दी। इस दौरान दो तार चोर पकड़ लिए गए जबकि दो भाग गए। तलाशी में उनके पास दो चाकू, सौ मीटर तार, ब्लेड, आरी, प्लास, हथौड़ा, रस्सी और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव कृपया निवासी शादाब पुत्र आस मोहम्मद और कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कारमेकलगंज निवासी वसीम पुत्र बाबू अहमद बताए जबकि कादरचौक के सकरी जंगल निवासी निसार पुत्र अफसर अली और कादरचौक के नूरपुर निवासी नेक्सू पुत्र अब्दुल हमीद भाग गए। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि यह चोर सप्लाई चालू होने के बावजूद लाइन काट लेते हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।