गोवंशीय पशुओं का वध कर उनका मांस बेचने बाले दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
गोवंशीय पशुओं का वध कर उनका मांस बेचने बाले दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं| 14 नवंबर को तीन थानों की सीमा पर मौजूद तालाब किनारे गोवंश का वध कर उसके अवशेष दबाने के साथ ही मांस लेकर भागने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से वारदात में प्रयुक्त छुरे समेत गड़ासा आदि बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पहले ही गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा जा चुका था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया। 14 नवंबर को बदायूं के बिनावर, कुंवरगांव और सिविल लाइंस थानों की सीमा पर मौजूद एक तालाब के किनारे गोवंश का वध करके उसका सिर तस्करों ने जमीन में दबा दिया था। अन्य अवशेष भी दबाए गए थे। मुखबिर की सूचना पर बिनावर पुलिस पहुंची और वहां से सिर बरामद करके पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया। उसकी सैंपलिंग कराने के बाद उचित स्थान पर अवशेषों को पुलिस ने दबा दिया और अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने किए दो पशु तस्कर गिरफ्तार:- पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें एक इमरान निवासी गांव लाही फरीदपुर थाना कुंवरगांव जबकि दूसरा मोहम्मद सोहिल है। वह भी लाही फरीदपुर गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान इनके पास से छुरे व गड़ासा आदि सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि पिछले दिनों उन्होंने गोवंश का वध करके उसका मांस बेचा था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट का एक अन्य मुकदमा कायम कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इंस्पेक्टर बिनावर अजब सिंह ने बताया की घटना का अनावरण कर दिया गया है।