उत्तर प्रदेशआपराध

उसहैत तिहरे हत्याकांड के आरोपी विक्रम सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उसहैत तिहरे हत्याकांड के आरोपी विक्रम सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। उसहैत के तिहरा हत्याकांड का आरोपी विक्रम उर्फ विक्की समेत एक और आरोपी पकड़ा गया है। उनके पास से तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि विक्रम मुख्य आरोपी रविंद्र का कमांडो था। वह उसका दाहिना हाथ था। वह असलहे लेकर उसके साथ चलता था।इस हत्याकांड में फरार होने के बाद उस पर पंद्रह हजार का इनाम था। एक आरोपी अवनीश प्रकाश में आया है, जिससे उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इसमें रविंद्र का बेटा अर्चित और एक प्रकाश में आया म्याऊं का चांद मियां पकड़ में नहीं आया है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।

विगत 30 अक्टूबर की रात हुए तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पहले से ही जेल भेजे जा चुके हैं। आरोपियों में एक 15000 का इनामी भी है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो अन्य व्यक्ति वांछित हैं। जिनकी तलाश चल रही है। पकड़ा गया आरोपी मुख्य आरोपी रविंद्र दीक्षित का ड्राइवर है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।

थाना उसहैत इलाके के 17 गांव में 50 साल से चल रही खानदानी अदावत के बीच 30 अक्टूबर की रात तिहरा हत्याकांड हो गया। इसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता समेत उनकी मां और पत्नी की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देकर कातिल मौके से भाग निकले। बाद में राकेश के भाई राजेश गुप्ता की ओर से पुलिस ने रविंद्र दीक्षित समेत उसके दो बेटों ड्राइवर व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। रविंद्र और उसका एक बेटा तो घटना के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे। वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी और अवैध असले भी बरामद हो गए थे।

आरोपियों ने बताई मर्डर की पूरी कहानी:- आरोपियों ने कबूला कि गांव का ही अवनीश राकेश का दरवाजा खुलवाकर उनके घर दाखिल हुआ और सुनियोजित ढंग से उनसे बात करने लगा। इसी बीच बाकी के आरोपी घुसे और गोलियां मारकर तीनों की हत्या कर डाली। पुलिस ने अवनीश को भी पकड़ लिया है। एसओ उसहैत अवधेश सेंगर ने बताया कि चांद मियां नाम का शूटर समेत रविंद्र के दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper