पुलिस ने तीन ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्रतार

थाना गजरौला पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके चालान कर दिया तीनों बदमाशों पर क्रमश 20000 व 15-15000 हजार का इनाम था। इनके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद हुए हैं
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नवाजिश पुत्रा मुबारिक खां निवासी गांव कटाई थाना गजरौला, नूर मौहम्मद पुत्रा बु(न निवासी गांव सिहाली जागीर थाना हसनपुर व मुनाजिर पुत्रा इशहाक निवासी गांव शेरगढ थाना हसनपुर अल्लीपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते के तिराहे से गिरफ्रतार किया गया। नवाजिश के पास से एक तमंचा व दो कारतूस, नूर मौहम्मद के पास से एक तमंचा व तीन कारतूस जबकि मुनाजिर के कब्जे से एक अवैध् चाकू बरामद हुआ। बता दें कि नवाजिश पर 20 हजार जबकि नूर मौहम्मद व मुनाजिर पर 15-15 हजार का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने बताया कि आर्थिक लाभ हेतु इन तीनों के द्वारा गौकशी की जाती थी। नवाजिश के विरू( सात और नूर मौहम्मद व मुनाजिर के विरू( तीन-तीन मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। ईनामी बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा, उपनि प्रेमपाल सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार, कृष्णवीर सिंह, रामकिशोर, hi hi यशवीर सिंह सम्मिलित रहे। वहीं पुलिस अध्ीक्षक श्रीमति पूनम ने तीनों ईनामी बदमाशांे को पकड़ने वाली पुलिस टीम की हौंसला अपफजाई की। समर इंडिया गजरौला भरत सिंह