चोरी की योजना बना रहे चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

चोरी की योजना बना रहे चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ जनमत। एसओ धनंजय पांडे के नेतृत्व में वजीरगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाते एक गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। इनके पास से एक मारुति वैन, अवैध तमंचा व अन्य हथियार व औजार बरामद हुए हैं।
वजीरगंज पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। शनिवार देर रात एसओ धनंजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकबजनी की योजना बनाते तीन चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मारूति वैन, चोरी व नकबजनी में प्रयुक्त होने वाले दो सब्बल, तीन पेचकस, लोहे की 6 बड़ी चाबियां, एक तमंचा, एक कारतूस, दो चाकू व पूर्व में चोरी किए गए लगभग 11 हजार की नकदी आदि बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्त टीटू सागर, देवपाल व श्याम सिंह निवासी वजीरगंज कस्बा ने ब्लाक वजीरगंज, नेहरू चौक बदायूं, बिल्सी व जनपद के अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों में हाथ होने की बात कबूल की है।