उझानी में मर चुके युवक को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दिल्ली में किया गिरफ्तार- शांतिभंग में भेजा जेल
उझानी में मर चुके युवक को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दिल्ली में किया गिरफ्तार- शांतिभंग में भेजा जेल
उझानी। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पिछले तीन दिन से लापता था जिसके शव का फोटो वायरल होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल धाव स्थल सर्किल में होने से कोतवाली पुलिस भी चकरघन्त्री बनी हुयी थी क्योंकि युवक का शरीर बरामद नहीं हुआ था हालांकि पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से इस पेचीदा प्रकरणका पर्दाफाश करके आरोपी को जेल भेजा है। आपको बता दे। कि नगर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम दूदेनगर निवासी दलित ग्रामीण अशोक कुमार का युवा पुत्र अजयकुमार बीती 11 मार्च को अचानक घर से लापता हुआ था। इसके दूसरे दिन ही अजय के दोस्त के फोन पर फोटो वायरल हुआ जिसमे अजय द्धारा आत्महत्या करना दर्शाया गया था। इस फोटो के बारे में जब परिवार को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया और कोतवाली पुलिस से संपर्क किया गया।
पुलिस ने वायरल फोटो की गहनता से जांच की तो घटनास्थल कोतवाली इलाके में ही करुआ पुल का होना आभास हुआ। चूंकि शव बरामद न होने से परिजनों के अलावा पुलिस भी टेंशन में थी। अतः कोतवाल मनोज कुमार ने कथित मृतक अजय तथा उसके दोस्त के मोबाइल सर्विलांस के जरिये लोकेशन ट्रेश करने में सफलता हासिल की। इस आधार पर मर चुके युवक अजय पुत्र अशोक को दिल्ली से जिंदा पकड़ लिया गया जिसने पूछताछ में खुलासा किया की परिजनों पर शादी कराए जाने का दबाव बनाने के लिए उसने अपनी मौत का नाटक रचा था। इधर इस अचम्भित फाड के बाद पुलिस ने आरोपी युवक अजय को शांतिभंग करने में जेल भेजा है।