बदायूँ में सफर के दौरान राहगीर के बैग से जेवरात उड़ाने बाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बदायूँ में सफर के दौरान राहगीर के बैग से जेवरात उड़ाने बाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बदायूं। दो दिन पहले राह चलते एक व्यक्ति के बैग से हजारों रुपए समेत जेवर पार करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रामपुर का रहने वाला है और यहां अपने गैंग के संग सक्रिय रहकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी से चोरी गया एक जेवर और 5000 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। शहर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी अमित 7 फरवरी को बरेली स्थित अपनी ससुराल से रोडवेज बस में सवार होकर लौटे थे। यहां से वह टेंपो में बैठकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रोडवेज चौराहे से चार अन्य लोग भी टेंपो में सवार हो गए। जो जिला अस्पताल के पास स्थित हाथी पार्क पर उतर गए।
बैग से गायब थे जेवर:- शक होने पर उन्होंने अपना बैग टटोला तो उसमें से उनकी पत्नी का एक मांग टीका, चांदी की पाजेब और 10 हजार 500 रुपये नदारद थे। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
ये था शातिर आरोपी:- पुलिस ने तफ्तीश के बाद रामपुर के थाना बिलासपुर इलाके के अमीनाबाद मोहल्ला निवासी सद्दाम को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी गई रकम में से 5000 रुपये और एक मांग टीका बरामद हुआ। जबकि उसके बाकी के साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।