Trending News
Up: पुलिस ने गेंगस्टर के मुलजिम गिरफ्तार कर भेजे जेल
Police arrested the accused of gangster and sent them to jail

पुलिस ने गेंगस्टर के मुलजिम गिरफ्तार कर भेजे जेल
समर इडिया: कृष्ण कुमार
बुलंदशहर थाना नरसेना पुलिस ने वांछित चल रहे गैंगस्टर के मुल्जिमों को गिरफ्तार कर भेजे है जेल । शनिवार को नरसेना पुलिस ने सूचना के आधार पर गेंगस्टर के तीन मुलजिमों को अमरपुर चौराहे. मन्दिर के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नरसेना इंस्पेक्टर संजेश कुमार ने बताया कि पुछताछ करने पर गिरफ्तार लोगों ने अपने नाम सोनू उर्फ शशीकांत मोनू उर्फ योगेश गोलू उर्फ उपेंद्र पुत्रगण प्रमोद शर्मा निवासी शेखपुर गढवा थाना खानपुर बताया। तीनों मुलजिमों को गेंगस्टर की धाराओं मे मूकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।