ककराला कांड के आरोपी पूर्व विधायक के भांजे को पुलिस ने दबोचा, कड़ी पूछ्ताछ के बाद भेजा जेल
ककराला कांड में पुलिस अब तक 50 आरोपियों को भेज चुकी है जेल,

ककराला कांड के आरोपी पूर्व विधायक के भांजे को पुलिस ने दबोचा, कड़ी पूछ्ताछ के बाद भेजा जेल
ककराला कांड में पुलिस अब तक 50 आरोपियों को भेज चुकी है जेल,
इस कांड में पुलिस ने 28 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
अलापुर। अलापुर पुलिस ने ककराला कांड के एक और आरोपी वीरपल्ला को पकड़ा है। आरोपी पूर्व विधायक मुस्लिम खां का भांजा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस कांड में पुलिस अब तक 50 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
ककराला कांड में पुलिस ने 28 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बवाल का मुख्य साजिशकर्ता नजमुल और उसका चचेरा भाई अमजद अपनी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे ले चुके हैं तो कई दूसरे राज्यों में छिपे हैं। पुलिस ने कई आरोपियों के घर पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर चुकी है। कुर्की के भय से आरोपी अब पुलिस के पास पहुंचने लगे हैं। इस मामले में फरार चल रहा पूर्व विधायक मुस्लिम खां का भांजा वीरपल्ला रविवार को बिलहरी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ अलापुर हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि कई आरोपी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आत्मसमर्पण करने की चर्चा, पुलिस ने दिखाई गिरफ्तारी:- आरोपी वीरपल्ला को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। चूंकि वह पूर्व विधायक मुस्लिम खां का भांजा है इसलिए चर्चा है कि पुलिस ने पूर्व विधायक से उसको गिरफ्तार करने में सहयोग मांगा। पूर्व विधायक ने ही उसको पुलिस के सुपुर्द किया है। बाद में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी दिखा दी।
पूर्व विधायक के बेटों को बचाने की कोशिश:- ककराला कांड के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक मुस्लिम खां के बेटे उवैस, आमिर और अजमल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अब तक कोई प्रयास नहीं किए। हालांकि पुलिस जल्द उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इस मामले में नाम आते ही नजमुल समेत पूर्व विधायक ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। चर्चा है कि इसके लिए वे लखनऊ और दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस अब पूर्व विधायक के बेटों के नाम मुकदमे से निकालने की तैयारी में है। पुलिस मौका देखते ही उन्हें क्लीनचिट देने की तैयारी भी कर चुकी है।