Trending News

सफाई कर्मचारी को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सफाई कर्मचारी को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। शहर के कबूलपुरा मोहल्ले में सफाई कर्मचारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवाड़ी निवासी सफाई कर्मचारी श्रीओम अपने दूसरे घर कबूलपुरा मोहल्ले में जा रहा था। उसके बेटे संजीव दास के मुताबिक कबूलपुरा मोहल्ले के वाल्मीकि चौराहे पर पहुंचा था, तभी सोथा मोहल्ला निवासी परवेज इमरान पुत्र इमरान, ऊपरपारा निवासी वसीम पुत्र सरफराज, कबूलपुरा गौटिया निवासी अफ्फू उर्फ अकरम पुत्र विकार अहमद और खेड़ा बुजुर्ग निवासी मजहर पुत्र अफरोज ने उसे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।आरोप है कि इसी दौरान वसीम ने तमंचे से उसके पिता श्रीओम को गोली मार दी। गोली पिता के कंधे में लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे देर रात बरेली रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने श्रीओम के बेटे संजीव दास की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button