पुलिस ने तीन किलों अफीम (डोडा) के साथ पूर्व सभासद को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
पुलिस ने तीन किलों अफीम (डोडा) के साथ पूर्व सभासद को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। बिल्सी थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला संख्या दो मे स्थित गोशाला के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर करीब तीन किलोग्राम अफीम के डोडा के साथ पालिका के पूर्व सभासद को दबोच लिया उसे जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि बुधवार शाम कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ अगोल रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी एवं पूर्व सभासद रियाज अहमद अफीम का डोडा बेचने के लिए कही जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलोग्राम डोडा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बदायूं में कई जगह अफीम की खेती होती है। डोडे को सस्ते दामों पर यहां के आसपास के क्षेत्रों से चोरी छिपे खरीद लेते है और बाहर अच्छे दामों में बेच देते हैं।