एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अफीम के साथ पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार,बिना नंबर की बोलेरो कार बरामद कर दंपति को भेजा जेल,
पंजाब के जिला लुधियाना से थाना डिवीजन में उनके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज भी किया जा चुका है।
एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अफीम के साथ पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार,बिना नंबर की बोलेरो कार बरामद कर दंपति को भेजा जेल,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं| पुलिस ने बोलेरो समेत दंपति को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद माल की कीमत करीब एक करोड़ 60 लाख 75 हजार रुपए है। आरोपी बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के रहने वाले हैं। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने पूरे घटनाक्रम का अनावरण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई है।
एसएसपी ने बताया कि वजीरगंज-करेंगी रोड पर नए बने कोल्ड स्टोर के पास पुलिस को सूचना मिली कि वहां अफीम की तस्करी होने वाली है। घेराबंदी के बाद पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो सवार दंपति को धर दबोचा। तलाशी में इनके पास से 5 किलो 386 ग्राम अफीम मिली। पुलिस दोनों को थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक आरोपीगण पहले भी तस्करी के मामले में पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। पंजाब के जिला लुधियाना से थाना डिवीजन में उनके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हो चुका है। तब भी वे मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इंद्रपाल और गीता निवासीगण गांव गिरधरपुर थाना सिरौली जनपद बरेली बताया। आरोपियों ने यह भी कबूला कि महिला या बच्चों के साथ वह गाड़ी में चलते हैं तो पुलिस चेकिंग भी नहीं करती। इसी दौरान तस्करी करते हैं।
गीता मूल रूप से बिहार के जिला मधेपुरा की भीरबस्ती की रहने वाली है। उसके झारखंड के कुछ लोगों से संपर्क है और वह मादक पदार्थों की सप्लाई में लिप्त थी, जबकि इंद्रपाल से शादी के बाद उसे भी इसी ढांचे में ढाल ली है।