20 लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार,
20 लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार,
माल कहां से आया और कहां जा रहा था इसकी जांच करने मे जुटी पुलिस
जयकिशन सैनी
बदायूं। पुलिस ने 20 लाख 80 हजार रुपये की हेरोइन समेत एक तस्कर को पकड़ा लिया। तस्कर बरेली जिले का रहने वाला है। आरोपी कहां से माल लाया था और कहां ले जा रहा था। इन सवालों के नाम फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है। कि कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र में बगरैन-करेंगी रोड पर तस्करी की सूचना पर टीम मौके पर जा पहुंची। यहां से टीम ने बाइक सवार युवक को धर लिया आरोपी के पास से हेरोइन मिलने पर पुलिस उसे मय बाइक के थाने ले आई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवनंदन निवासी गांव हरदासपुर थाना सिरौली, बरेली बताया। आरोपी ने कबूला कि वह हेरोइन लेकर वजीरगंज इलाके में एक व्यक्ति को देने आ रहा था। बरामद माल की तौर की गई तो उसका वजन 208 ग्राम निकला। माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में तकरीबन 20 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। तस्कर हेरोइन कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था। यह माल किसे देना था। माल वह खुद सप्लाई करता है या फिर सप्लायर कोई और है। इन सवालों के जवाब पुलिस के पास नहीं है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंजय पाण्डेय ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है। कुछ सुराग आरोपी ने दिए हैं जिसकी जांच जारी है।