आपराधउत्तर प्रदेश

ग्रामीण महिला तथा पीआरबी टीम के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोपी दबंग युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

ग्रामीण महिला तथा पीआरबी टीम के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोपी दबंग युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद भूड़ में 5 दिन पूर्व सरकारी नल पर पानी भरने गई महिला के साथ गाली गलौज मारपीट तथा उसके वस्त्र फाड़ने की शिकायत की जांच करने पहुंची पीआरबी टीम को भी दबंग प्रधान ने गाली-गलौज व हाथापाई करके अभद्र व्यवहार किया। जिस पर पुलिस ने तथा पीड़िता द्धारा नामजद लिखाई गई रिपोर्ट के वंचित अभियुक्त दबंग युवक को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दियाI

ज्ञात रहे 5 जनवरी को ग्राम औरंगाबाद भूड़ निवासिनी एक महिला ने पीआरबी 1322 को फोन कर अवगत कराया कि दबंग ग्राम प्रधान विजेंदर ने उसके साथ सरकारी नल से पानी भरने जाते समय अभद्र व्यवहार मारपीट एवं गाली गलौज की है जिसकी शिकायत करने पहुंची पीआरबी टीम के साथ भी उपरोक्त दबंग प्रधान ने अभद्र व्यवहार गाली गलौज की जिस पर महिला ने थाना कोतवाली सहसवान में अपराध संख्या 13 धारा 354,452,323,504,506 तथा पीआरबी कमांडर महिपाल सिंह ने अपराध संख्या 14 धारा 332/353/504 506 दबंग युवक बिजेंदर उसकी पत्नी सविता तथा राम सुननी पत्नी धर्मवीर तथा दबंग युवक के भाई सर्वेश पुत्र यादराम बबली पत्नी अनिल के विरुद्ध अलग-अलग थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैI

पुलिस ने नामजद आरोपी दबंग युवक बिजेंद्र पुत्र यादराम को गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जगबीर सिंह तथा आरक्षी रामत्री आदि शामिल थे शेष नामजद अभियुक्तों की थाना कोतवाली पुलिस तलाश कर रही है प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि फरार हुए शेष अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा जाएगाI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper