आपराधउत्तर प्रदेश

पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन चोरों सहित सर्राफा कारोबारी को भी टीम ने किया गिरफ्तार,

पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन चोरों सहित सर्राफा कारोबारी को भी टीम ने किया गिरफ्तार,

पुलिस ने चोरी के आभूषण व नकदी सहित तमंचा किया बरामद,

जयकिशन सैनी

बदायूं पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इलाके से तीन चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने तीन सर्राफा कारोबारी को भी इन्हीं चोरों की निशानदेही से पकड़ा है। ये कारोबारी चोरी का माल खरीदते थे। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के आभूषणों समेत नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है। बाइक व तमंचे भी आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस ने एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के सामने पेश किया। इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।whatsapp image 2022 09 10 at 151013 1 1662803286एसपी देहात ने बताया कि लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं की रोकथाम को एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम को लगाया गया था। टीम ने मुखबिरों समेत सर्विलांस के माध्यम से जुटाए गए सुराग के आधार पर शातिर बजरूल निवासी गांव इस्माइलपुर थाना कादरचौक के साथ साहिल निवासी नगलाशर्की थाना सिविल लाइंस व शारिक निवासी नाहर खां सराय थाना सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो तमंचों के अलावा 93800 रुपये बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला गांधीनगर में 13 जून की रात हुई चोरी समेत 13 अगस्त की रात विजयनगर कालोनी में हुई चोरी के साथ की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुईं तीन चोरियां कबूलीं।

आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी के जेवरात प्रियांश रस्तोगी निवासी श्रीरामनगर कालोनी, अंचल रस्तोगी निवासी मढ़ई चौक व सचिन वर्मा निवासी मढ़ई चौक थाना कोतवाली को सस्ते दाम में बेचते थे। टीम ने सर्राफा कारोबरियों को दबोचा और इनके पास से चोरी का खरीदा हुआ माल बरामद कर लिया। सर्राफा कारोबारी ये माल गला नहीं सके थे।आरोपियों के पास से एक हार, चार कंगन, दो चेन, दो अंगूठी, एक टीका, दो जोड़ी कुंडल, 8 जोड़ी पायजेब, तीन जोड़ी बिछिया, 34 चांदी के सिक्के, चांदी की चार प्लेट, पांच कटोली, एक कमरबंद, चार चम्मच व 93 हजार 800 रुपये बरामद हुए। शातिरों के खिलाफ पहले ही दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान, एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र कुमार सिंह, सचिन कुमार झां, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, भूपेंद्र, आजाद कुमार, कुशकांत, अरविंद कसाना आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper