पुलिस व एसओजी की टीम ने 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस व एसओजी की टीम ने 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
जुआरियों के पास से 13 हजार रूपये व ताश की गड्डी,मोबाइल फोन बरामद किए।
जयकिशन सैनी
बदायूं। पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से फिलहाल पुलिस लगभग 37 हजार रुपये की रिकवरी दिखा रही है।वहीं आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखापढ़ी चल रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मोहल्ला सोथा में जामा मस्जिद चौराहे के पास एक घर में जुआ खिलवाया जा रहा है। जुआ खिलवाने वाला शख्स जुआरियों से वहां बैठने के एवज में रकम वसूल रहा है। टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की तो वहां 13 लोग पकड़ गए। इनके पास से ताश की गड्डी के अलावा 37 हजार रुपये, कई मोबाइल सेट आदि सामान मिला है।
बताया जाता है कि दो महीने से घर में स्थानीय समेत आसपास क्षेत्र के तमाम जुआरियों का जमावड़ा रहता है। सुबह से लेकर रात तक घर में जुआ चलता था। इलाकाई लोगों को बाहरी तत्वों की आवाजाही अखरने लगी तो पुलिस को गोपनीय सूचना दी गई। इसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि फिलहाल सभी के खिलाफ लिखापढ़ी चल रही है। उन्हें दोपहर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस द्धारा पकड़े गए आरोपियों में मुगीश, राहुल, लकी,अशरफ, फिरासत, वसीम, इमरान,अमन, अख्तर निवासीगण मोहल्ला नागरान के अलावा नितिन रस्तोगी निवासी मुंडी मस्जिद, अंकित साहू निवासी मोहल्ला चक्कर की सड़क, परवेज अली निवासी मुंडी मस्जिद वेदोटोला शामिल हैं।