Poco X5 Pro जल्द होगा भारत में लांच, जाने कैसे है फीचर्स
Poco X5 Pro will be launched in India soon, know its features
इन दिनों हर कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही तो इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बाटडें कि POCO का भारत में एक नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Poco भारत में Poco X5 Pro smartphone जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
इतना ही नहीं Poco head Himanshu Tandon के हिंट के मुताबिक यह फोन जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च हो सकता है। इसके फीचर्स Redmi Note 12 Speed Edition से मिलते हैं।
कैसे है Poco X5 Pro के फीचर्स?
आपको बताते चलें कि इस फोन में 120Hz adaptive refresh rate, 1080×2400 pixels resolution और HDR10+ support के साथ 6.67-inch FHD+ OLED display दिया जाएगा। यह फोन 12GB RAM और 512GB internal storage capacity की सुविधा देता है।
कितने mAh की है बैटरी
बैटरी की बात करें तो 67watt fast charging support के साथ 5,000mAh battery की सुविधा देता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP camera है। 108MP primary sensor वाला rear camera setup हो सकता है।
इससे पहले किया ये फ़ोन लांच
वहीं Poco ने नया C series phone को लॉन्च किया है। कंपनी ने किफायती Poco C50 के भारत में लॉन्च की घोषणा की है। इसमें HD+ resolution के साथ 6.52-inch water-drop notch panel दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP कैमरा की सुविधा दी गई है।