इन धांसू फीचर्स के लॉन्च होगा POCO C55, आ गई लॉन्चिंग डेट
POCO C55 will be launched with these cool features, the launch date has arrived
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे आपको बतादें कि POCO C55 जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील की है। पोको इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इंडिया लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन की डिजाइन भी रिवील हुई है।
कब तक होगा लॉन्च ये स्मार्टफोन
वहीँ दूसरी ओर पोको इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से POCO C55 का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें क्रिकेटर हार्दिंक पांड्या के हाथ में यह फोन है। इसके पोस्टर में कंपनी ने ‘Swag Speed’ लिखा है, जो दर्शाता है कि फोन में बेहतर प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको के इस फोन की कीमत बजट रेंज में हो सकती है। कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट 21 फरवरी रखी है।
मिल रहा डुअल कैमरा सेटअप
आपको बताते चले कि POCO C55 के पहले आए टीजर में इसे शो स्टॉपर, प्रो परफॉर्मेंस, एंडलेंस गेमिंग, एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड जैसे फीचर्स देने की बात कही है। ऐसे में यह फोन बेहतर बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर के साथ आ सकता है। टीजर के जरिए रिवील हुए डिजाइन के मुताबिक, इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
कैसे है फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो POCO C55 के किसी भी फीचर के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। Redmi 12C की तरह ही यह फोन 6.71 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1650 x 720 पिक्सल होगा। यह फोन MediaTek Helio G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।